फतेहगढ़ साहिब | दो नाबालिग स्टूडेंट घर से भाग निकली। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली दोनों सहेलियां बिना किसी को बताए सरहिंद रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर भोपाल तक पहुंच गई। फतेहगढ़ साहिब बाल भलाई कमेटी के चेयरमैन अनिल गुप्ता के अनुसार भोपाल रेलवे पुलिस ने उनसे संपर्क कर लड़कियों के बारे में सूचित किया। रेलवे पुलिस ने दोनों को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सुरक्षित सरहिंद भेजा, जहां बाल भलाई कमेटी के सदस्य पहले से मौजूद थे।
जांच में पता चला कि दोनों छात्राएं फिल्मों में दिखाए गए मुंबई से प्रभावित थी और फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना देख रही थी। हालांकि भोपाल पहुंचने के बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। बाल भलाई कमेटी और रेलवे पुलिस की तत्परता से दोनों लड़कियां सकुशल अपने परिवार से मिल गईं। माता-पिता ने दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
घटना सोशल मीडिया और फिल्मों के युवा मन पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाती है, जिससे कभी-कभी बच्चे बिना सोचे-समझे कदम उठा लेते हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)