लुधियाना | युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। हालांकि, युवती के परिजन जब उसका दाह संस्कार करने चले तो पुलिस ने आकर संस्कार रुकवा दिया और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव को ले गई। पुलिस को युवती के पड़ोसियों ने सूचना दी थी।
इससे मौके पर काफी हंगामा हुआ। पड़ोसियों का कहना था कि युवती के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अब युवती की भी जान चली गई। इसलिए, यह मामला संदिग्ध है।
पड़ोसियों को यह भी शक है कि युवती 2 साल से एक युवक के साथ रह रही थी, जोकि उसका प्रेमी था। लेकिन, अब कुछ दिनों से वह गायब है। हो सकता है कि वह युवक ही युवती के साथ कुछ करके फरार हो गया हो। इसकी जांच होनी चाहिए।
लुधियाना के डाबा रोड स्थित मान नगर का है। यहां गुरुवार रात को 22 वर्षीय युवती संतोष रानी की मौत हो गई। मृतका के मामा राम कृपाल ने बताया है कि संतोष की मां की करीब 3 साल पहले और पिता की 3 महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।
संतोष करीब 2 वर्ष से एक युवक के संपर्क में थी। जब उसके पिता की मौत हुई तो संतोष उस लड़के के साथ ही रहने लगी थी, लेकिन कुछ दिनों से उस लड़के का कुछ पता नहीं है। राम कृपाल का कहना है कि संतोष कुछ दिनों से बीमार थी। उसे इलाके के एक निजी अस्पताल में दिखाया था।
युवती के मामा ने बताया कि वहां से उसे चंडीगढ़ PGI में ले जाया गया, जहां पहुंचने के दौरान संतोष ने दम तोड़ दिया। इसके बाद संतोष के शव को लुधियाना स्थित घर वापस ले आए। यहां हम लोगों ने उसके शव के दाह संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी।
लेकिन, इसी दौरान मोहल्ले के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन-6 की पुलिस और शेरपुर चौक की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल ले गई।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)