फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल के आईपीओ सब्सक्राइब करने में पब्लिक के बीच अच्छा रुझान देखने को मिला है। आज इस कंपनी के आईपीओ का आवेदन करने का अंतिम दिन था और इस एनएसई एसएमई इश्यू की मजबूत रिटेल डिमांड के कारण 49 गुना से अधिक बुक किया गया। फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को रखे गए 19.15 लाख शेयरों के एवज में 9.45 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बिड़ प्राप्त हुईं, जिससे सभी श्रेणियों में कुल मिलाकर 49.35 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने उनके लिए आरक्षित 4.1 लाख शेयरों के मुकाबले 2.41 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्रस्तुत कीं, जिससे उनका कोटा 58.9 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ। शेयर का आवंटन 1 अक्टूबर को किया जाएगा और कंपनी का शेयर 4 अक्टूबर को एनएससी एमएससी प्लेटफार्म पर लिस्ट होगा।
आपको बता दें फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल कंपनी इस आईपीओ के जरिए अपने 28.80 लाख शेयर का इक्विटी इश्यू लेकर आई है, जिसके जरिए कंपनी की 31.10 करोड रुपए जुटाने की योजना है। इस आईपीओ में फोर्ड ऑटो इंटरनेशनल का प्राइस बैंड 102-108 रुपए प्रति शेयर है। एक एप्लीकेशन के जरिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर का रहेगा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1,29,600 रहेगी। फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल कंपनी एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो (ऑटो इंडस्ट्री ऑटो मोबाइल ट्रैक्टर रेलवे) और नॉन ऑटो सेक्टर (कृषि मशीनों हाइड्रोलिक पार्ट्स स्ट्राइकिंग टूल्स) के लिए फोर्ज व मशीनीकृत कंपोनेंट का निर्माण करती है। कंपनी कमर्शियल व्हीकल रेलवे बागी, ट्रैक्टरों कृषि उपकरणों और स्लेज हैमर के लिए शार्ट और लॉन्ग फॉक्स, फलैंज यॉक्स, ब्लैक यंक बाल स्टड, गियर ब्लैक, स्टब एक्सेल असैंबली बनाती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में फोर्जिंग के लिए 20000 मेट्रिक टन और मशीन क्षेत्र के लिए 25 लाख यूनिट की स्थापित क्षमता है। गुणवत्ता, समय पर डिलीवरी, शीघ्र भुगतान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण कंपनी के अपने ग्राहकों के साथ लंबे समय से संबंध हैं। कंपनी के पास जैड सर्टिफिकेशन भी उपलब्ध है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी की टर्नओवर 180.12 करोड़ पर रही( पिछले वित्तीय वर्षों में की तुलना में कंपनी की टर्नओवर साल दर साल तेजी से बढ़ रही है । आईपीओ की आय का उपयोग कैपिटल अनाउंसमेंट के तौर पर किया जाएगा। हेंम सिक्योरिटीज आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है जबकि बिग शेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है।
Forge-Auto-International-Ipo-Subscribed-More-Than-49-Times-Shares-Will-Be-Allotted-On-October-1
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)