यशपाल शर्मा, लुधियाना
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अड़ानी के बेटे जीत अड़ानी की शादी समागम अहमदाबाद में हिंदू रीति रिवाजों के साथ संपन्न हो रहा है। इस शादी में न तो हालीवुड और न ही वालीवुड के दिग्गज स्टार्स का तांता लगा है और न ही इस शादी को लेकर सोशल मीड़िया में किसी तरह का कोई हो हल्ला मचा है। अड़ानी समूह भी बिजनेस व अमीर कंपनियों की टॉप रैंकिंग में अंबानी ग्रुप के नजदीक व आसपास ही है। लेकिन इसके बावजूद गौतम अड़ानी ने अपने बेटे की शादी के लिए कईं सौ करोड़ का कोई बजट नहीं रखा और साधारण तरीके से इस शादी के सभी रस्में पूरी की जा रही हैं। लेकिन गौतम अदानी ने अपने बेटे जीत व बहू दीवा की शादी पर दस हजार करोड़ रुपए का दान सेवा के तौर पर करने का एलान जरुर कर दिया है।
अपने बेटे की शादी में, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये दान करके 'सेवा' करने का संकल्प लिया। उनके दान का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढाँचे की पहल को वित्तपोषित करने में जाने की उम्मीद है। ये पहल समाज के सभी वर्गों को किफायती विश्व स्तरीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों, किफायती शीर्ष-स्तरीय K-12 स्कूलों और सुनिश्चित रोजगार के साथ उन्नत वैश्विक कौशल अकादमियों के नेटवर्क तक पहुँच प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी। अदानी की ओर से अपने बेटे की इस तरह की शादी और इस बडे़ पारिवारिक समारोह पर दस हजार करोड़ रुपए देश के स्वास्थ्य क्षेत्र, शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट पर लगाने के एलान कर एक नई मिसाल देशवासियों को दी है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)