नगर निगम चुनाव से ठीक पहले पंजाब में निहित आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से पब्लिक को बड़ा तोहफा देते हुए बकाया प्रॉपर्टी व हाउसटैक्स बिना ब्याज व जुर्मानें के जमा करवा सकेंगे। पंजाब सरकर की ओर से वन टाइम सैटलमेंट पालिसी जारी की है और इसके तहत पब्लिक दस साल से बकाया प्रॉपर्टी टैक्स बिना ब्याज व जुर्मानें के जमा करवा सकेंगे। यानि अगर आपने भी अभी तक अपने मकान, कोठी या किसी अन्य प्रॉपर्टी का टैक्स नगर निगम को अदा नहीं किया तो अब आपके लिए मौका रहेगा कि आप बिना जुर्मानें व मोटे ब्याज के बिना अपनी बकाया राशि निगम को चुकता कर सकेंगे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)