रिश्वत मांगने के आरोप में लुधियाना नगर निगम के एसई संजय कंवर की गिरफतारी के बाद विजिलेंस व्यूरो की ओर से आज फगवाड़ा नगर निगम से एटीपी राजकुमार व एक आर्किटेक्ट को 1.5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया । ये कार्रवाई होशियरपुर विजिलेंस ब्यूरो की ओर से की गई है। बताया जाता है कि रिहायशी एरिया में कार्मशियल बिल्डिंग निर्माण को लेकर रिश्वत मांगे जाने को लेकर विजिलेंस ने ये कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता रिहायशी एरिया में कार्मशियल बिल्डिंग का नक्शा पास करवाकर इसे बनवाने के लिए आर्किटेक्ट के संपर्क में था और काम के लिए पैसे देने के बावजूद काम न होने पर उसकी ओर से उक्त मामले की शिकायत विजिलेंस में की गई थी। जिसके बाद आज विजिलेंस की ओर से फगवाड़ा नगर निगम से आर्किटेक्ट व एटीपी राजकुमार को ट्रेप लगा अरेस्ट कर लिया।
Another-Action-By-Vigilance-Atp-And-Architect-Arrested-For-Taking-Bribe-
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)