चंडीगढ़। पंजाब सरकार की सख्ती के बाद आखिरकार तहसीलदारों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। तहसीलदार बिना शर्त काम पर लौट आए हैं। तहसीलदार एसोसिएशन के प्रधान सुखचरन सिंह चन्नी ने मीडिया से बातचीत ने कहा वह सुबह से ही काम पर लगे हुए हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि वीरवार को भी उनकी सरकार से मीटिंग है। दूसरी तरफ, सरकार ने दोपहर में 235 राजस्व अधिकारियों का तबादला किया था। इनमें 58 तहसीलदार शामिल थे, जबकि 177 नायब तहसीलदार थे। सभी का तबादला दूरस्थ इलाकों में किया गया है। कई अधिकारियों का तबादला 200 से 250 किलोमीटर तक किया गया है। 100 किलोमीटर से किसी से कम किसी को नहीं रखा गया है।
डीसी तय करेगा कौन सा काम करेंगे
सरकार की तरफ से जारी आदेशों में तहसीलदारों को जिला अलॉट किया गया है, जबकि उसमें स्टेशन नहीं बताया गया है। अब उन्हें जिले में जाकर डीसी को रिपोर्ट करनी होगी। वहीं, अब वह कौन से एरिया में काम करेंगे, इसके बारे में डीसी द्वारा फैसला लिया जाएगा। सरकार किसी भी स्तर पर अपने फैसले से पीछे हटने के मूड में नहीं थी। सीएम ने साफ कर दिया है कि किसी को भी ब्लैकमेल करने का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)