लुधियाना, 25 अगस्त
आईएएस अधिकारी संदीप ऋषि ( बैच 2015) ने शुक्रवार को नगर निगम लुधियाना के सराभा नगर आफिस में कमिश्नर का पदभार संभाला। इसके बाद उन्होंने ज्वाइंट कमिश्नर, जोनल कमिश्नर व अन्य अफसरों के साथ मीटिंग कर कुछ अहम बातें भी जानी। वहीं आज 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी परमदीप सिंह ने भी नगर निगम लुधियाना में अपनी ज्वाइनिंग दी। कार्यभार संभालने के बाद एमसी कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि पारदर्शी प्रशासन, नागरिक सुविधाओं में सुधार, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, बुड्ढा नाला कायाकल्प, रेवेन्यू रिकवरी , स्मार्ट सिटी मिशन सहित डेवलपमेंट वर्क पर चर्चा भी की। इसके साथ साथ उन्होंने इस मीटिंग में औद्योगिक केंद्र में हरियाली बढ़ाने और प्रदूषण के स्तर को कम करने के प्रयास पर भी जोर दिया।
एमसी कमिश्नर संदीप ऋषि ने निवासियों से नगर निगम का समर्थन करने की अपील की, ताकि विकास के लिए संयुक्त प्रयास किए जा सकें। उन्होंने पब्लिक से निवासियों से कूडे़ के प्रबंधन में अधिकारियों का समर्थन करने और प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग और एकल उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग को रोकने का भी आग्रह किया।
-ias-sandeep-rishi-takes-charge-as-mc-commissioner
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)