चंडीगढ़। खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का चीफ गुरपतवंत पन्नू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण समारोह में पहुंचा हुआ था। इसके वीडियो सामने आए हैं। हालांकि खालिस्तान के नाम पर चिल्ला-चिल्लाकर धमकाने वाला पन्नू इस वीडियो में बचते हुए नजर आता है। इसके 2 वीडियो सामने आए हैं। एक में वह शपथग्रहण समारोह में आम दर्शकों की तरह कैपिटल हिल में घूमता हुआ दिख रहा है। इस दौरान उसका साथी वीडियो बना रहा है। इस दौरान उसके कोट पर खालिस्तान का सिंबल भी लगा दिखता है। दूसरे वीडियो में वह उस मंच के नजदीक नजर आता है, जिसमें ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ खड़े हैं। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में आए लोग USA-USA के नारे लगा रहे हैं।
इसी बीच पन्नू पल भर के लिए नजर आता है और भारी शोर के बीच 2 बार खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चुप कर जाता है। पन्नू का दावा है कि उसे शपथग्रहण के लिए ट्रम्प गुट ने इनवाइट किया था। हालांकि, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पन्नू ने शपथग्रहण प्रोग्राम का टिकट खरीदा था।
पन्नू की स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि वह इस समारोह में आया जरूर था लेकिन वह खुद को ज्यादा हाइलाइट होने से बचाना चाहता था। इसके अलावा उसके साथ कोई दूसरा खालिस्तान समर्थक भी नजर नहीं आया, जो खालिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहा हो।
भारत में खालिस्तान की मांग पर वोटिंग करवा रहा
पिछले दिनों गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में खालिस्तान को अलग देश बनाने के लिए रेफरेंडम शुरू किया। SFJ टीम नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से रेफरेंडम पर वोटिंग के लिए QR कोड शेयर किया गया। साथ ही वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने का प्रोसेस बताया गया था। संगठन की तरफ से फॉर्म भी डाले गए हैं, जिसमें सिख और दूसरे धर्मों के लोग भी वोट कर सकते हैं। हालांकि, पोस्ट आने के 10 घंटे के बाद ही अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर रेफरेंडम के QR कोड और पोस्ट वायरल हो गई। वोटिंग के लिए कोई डेट मेंशन नहीं गई थी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)