ई न्यूज पंजाब, लुधियाना महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर टिब्बा रोड न्यू सुभाष नगर में अलग अलग स्थानों पर विशाल भंडारों का आयोजन किया गया। इन भंडारों में भाजपा नेता नवल जैन और टिब्बा रोड मंडल अध्यक्ष जसदेव तिवारी ने पहुंचकर भंडारा वितरण की सेवा की । नवल जैन ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन इन भंडारों का बहुत महत्व है इस दिन भंडारा लगाने वाले भक्तों पर शिव की अपार की होती है। इस मौके पर उनके साथ सुरेश मिगलानी, प्रमोद कुमार, एवं विक्की गुप्ता उपस्थित थे। यह सभी भंडारे हरप्रीत सिंह रिंकू राज बाई, परमजीत सिंह पम्मा, भूपेंद्र संधू, डॉ रवि सोनू, बबलू, अमन नागी, करण, लविश, जग्गू दीपक टेनी, गोल्डी, सुखा जोशी, मोहित, नीरज विनोद कपूर, अशोक कपूर ,रोहित कपूर ओम प्रकाश, अकाश शुक्ला , थानेदार सुखविंदर सिंह गीता कपूर, मीनू कपूर, गुरनाम सिंह, डॉ टी के बावा, विनोद , सो,नू जितेंद्र वर्मा, पंडित गोपाल, मिथलेश कुमार, विकास जैन , तजिंदर पाल ,राकेश सोढी, मोहित कुमार, पवन शर्मा, डॉक्टर सोनू, भजन सिंह, बलदेव कुमार आदि भक्तों ने इन भंडारों का आयोजन किया था।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)