शहर में 9 फरवरी को निकाले जाने वाली श्री श्री गौर निताई शोभायात्रा का माल रोड रखबाग साइड पर सीए परिवार को निमंत्रण देने को आए अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्णा भावनामृत संघ इस इस्कॉन जनपथ के पदाधिकारियों का बड़ा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सीए परिवार से सीए विकास गोयल सीए समीर गुप्ता, सीए संजीव भंडारी, सीए दीपक जैन, सीए मोहित गुप्ता, सीए सुरेश गोयल सहित अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंटस की ओर से इस शोभा यात्रा का निमंत्रण पत्र देने को आए इस्कॉन मंदिर स्टेयरिंग बोर्ड के पदाधिकारियों का बड़े जोर जोर से स्वागत किया गया। इस दौरान बोर्ड से आए रक्षा नाथ दास, अमित गर्ग सहित अन्य पदाधिकारियों को गुलदस्ते भेंट कर व पुष्प मालाएं पहना कर स्वागत किया गया और इस दौरान पटाखे भी फोड़े गए। ये निमंत्रण पत्र सीए विकास गोयल और सीए समीर गुप्ता के ऑफिस में पहुंच उन्हें सौंपे गए। इस अवसर पर बोर्ड के पदाधिकारी रक्षक दास नाथ ने कहा कि सीए परिवार की ओर से जिस ढंग से इस निमंत्रण कार्यक्रम को लेकर अपना अतिथि सत्कार और इस छोटे से कार्यक्रम को इतना विशाल बना दिया गया, ये अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि इस निमंत्रण कार्यक्रम को ही जिस ढंग से बड़ा बना दिया गया, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्री श्री गौर निताई शोभायात्रा का सीए परिवार कितना भव्य स्वागत करेंगे। वही इस अवसर पर सीए परिवार के भव्य स्वागत पर हो रही सराहना पर सीए विकास गोयल ने कहा कि उनकी किसी भी तरह की कोई हैसियत नहीं है, राधा रानी की कृपा के चलते ही यह सब कुछ संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि सभी सीए परिवार मिलकर इस शोभा यात्रा में भरपूर सहयोग करेंगे और यात्रा को भव्य बनाएंगे। आपको बता दे कि महोत्सव कमेटी व इस्कॉन मंदिर स्टेयरिंग बोर्ड के संयोजकत्व में लुधियाना में परम करुणामय अवतार भगवान श्री श्री गौर निताई जी की तीसरी शोभायात्रा निकाली जा रही है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)