पंजाब। दिल्ली विधानसभा में मतगणना से पहले पंजाब में भी हलचल तेज है। दिल्ली के बाद पंजाब इकलौता स्टेट है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है। वैसे तो, एग्जिट पोल्स में दिल्ली में BJP आगे दिख रही है, हालांकि नतीजे चौंका भी सकते हैं। अगर कहीं जोड़तोड़ की नौबत आई तो ऐसी सूरत में AAP अपने विधायकों को पंजाब शिफ्ट कर सकती है। जहां BJP उनसे संपर्क न कर सके। AAP से जुड़े टॉप सोर्सेज बताते हैं कि इसके लिए बाकायदा सेफ हाउस की तलाश भी शुरू हो चुकी है। सारा काम सीक्रेट तरीके से टॉप लेवल पर ही किया जा रहा है। ये सेफ हाउस केंद्र की पहुंच से दूर हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मतगणना से पहले 2 दिनों में AAP नेताओं के बयान के बाद पार्टी शक जता रही है कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भाजपा जोड़तोड़ की किसी भी हद तक जा सकती है।
AAP सांसद ने कहा- 15 करोड़ लेकर पार्टी छोड़ने–तोड़ने का ऑफर
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- "बहुत सारे विधायकों ने हमें सूचना दी कि हमारे सात विधायकों के पास 15-15 करोड़ रुपए लेकर पार्टी छोड़ने का, पार्टी तोड़ने का और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऑफर आ चुका है। एक दो से मुलाकात करके भी ऑफर दिया गया। आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी के साथ आकर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं."
AAP उम्मीदवार अहलावत ने कहा-मुझे फोन आया
दिल्ली सरकार में मंत्री और सुल्तानपुर माजरा से उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने भी कहा- "मुझे भी एक नंबर से फोन आया। कॉलर बोला कि उनकी सरकार बन रही है। अगर मैं AAP छोड़कर उनकी पार्टी में जाता हूं तो वो मुझे 15 करोड़ देंगे और मंत्री बना देंगे।"
पंजाब में ऐसा सेफ हाउस, जो केंद्र की पहुंच से दूर हो
AAP सोर्सेज के मुताबिक ऐसी लोकेशन ढूंढी जा रही है, जहां केंद्र का हस्तक्षेप न हो। जहां पंजाब पुलिस का पूरा कन्ट्रोल और मजबूत सुरक्षा घेरा हो। चूंकि पंजाब के बॉर्डर जिलों में 50 किमी तक सीमा सुरक्षा बल (BSF) को भी कार्रवाई का अधिकार है।
इसलिए ऐसी जगहों पर विधायकों को नहीं रखा जाएगा। इसमें यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि विधायकों को वहां रखा जाए, जहां ट्रांसपोर्टेशन भी आसान हो। अगर विधायकों को दिल्ली ले जाना पड़ता है तो उसमें ज्यादा टाइम न लगे। बीच में भी कहीं कोई गड़बड़ी न हो।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)