ई न्यूज पंजाब, लुधियाना लुधियाना में स्टार्स ऑफ पंजाब अवॉडर्स नाईट-2019 का आयोजन फिरोजपुर रोड के एक रिसॉर्ट में किया गया। इसका आयोजन सिंगर दिलजीत निगाह, सोनिया सूद,विकास सूद और रूचिका थापर की ओर से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण पंजाबी सिंगर हैप्पी रायकोटी रहे।जिन्होंने अपने मधुर आवाज़ से गीतों की प्रस्तुति की। जिन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा तो लिया ही, साथ ही लाइव परफॉर्मेस के जरिए अपनी गायकी का जादू बिखेर सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम में डायटिशियन, डॉक्टर्स, फैशन डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट को अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए उनको फेमस पंजाबी सिंगर हैप्पी रायकोटी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। अवॉर्ड समारोह से पहले फैशन शो भी चला जिसमें वेडिग, इंडो वेस्टर्न, वेस्टर्न कलेक्शन पर मॉडल्स ने रैंप वॉक की। मॉडल्स की कलेक्शन एवं मेकअप आस्था गाबा, ईशी कैर, तनवी छाबड़ा, प्रीति कौर, सिम्मी घई, चीनू कांडा, कशिश जैन, दलजीत कौर, गगनप्रीत बेदी, गगनदीप कौर, सुनैना सचदेवा की ओर से किया गया। इससे पहले मेहमान के तौर पर सुखविदर कौर, मॉडल लव पाठक, एक्ट्रेस इंस्टाग्राम फेमस ट्विंकल कपूर आदि मौजूद रहे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)