इनडायरेक्ट कंसलटेंटस टैक्सेस एसोसिएशन (आईटीसीए) की ओर से स्टडी सर्किल पर सेमिनार का आयोजन स्टेट जीएसटी कार्यालय के बार रूम में किया गया। इस सेमिनार की अगुवाई संगठन के प्रधान सीए सुमित गुप्ता की ओर से की गई और इस सेमिनार के मुख्य वक्ता सीए विकास गोयल रहे। सीए विकास गोयल की ओर से जीएसटी में अस्वीकार्य इनपुट टैक्स क्रेडिट पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और इसके हर पहलुओं पर जानकारी मुहैया कराई। इसके अलावा शो कॉस नोटिस पर बचाव कैसे करें, इस पर भी कईं अहम टिप्स सदस्यों को दिए गए। इस दौरान उन्होंने आईटीसीए सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए । इस अवसर पर सीए समीर गुप्ता, सीए मोहित सोई, सीए राजीव शर्मा, सीए हितेश गोयल, सीए विनीश अरोड़ा, सीए पंकज सिंगला, सीए अमनजोत कौर, सीए राजेश महाजन, सीए राजेश गर्ग, सीए आईएस खुराना, सीए साहिल गुप्ता, सीए दीपक जैन, सीए केशव गर्ग, सीए शिल्पा, सीए शिल्पी, सीए अवनीत सिंह मौजूद थे।
Itca-Organized-A-Seminar-On-Goods-And-Services-Tax-Ca-Vikas-Goyal-Was-The-Keynote-Speaker
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)