पंजाब। पंजाब में आये दिन धमाके हो रहे है। अब अमृतसर में एक और धमाके की सूचना मिली है। इस बार ये धमाका मजीठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते जयंतिपुर में शराब कारोबारी के घर हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने शराब ठेकेदार पप्पू जयंतिपुरिया को निशाना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए थे। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी के अनुसार एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और एक हथगोला नुमा वस्तु का पप्पू जयंतिपुरिया के घर की तरफ फेंका। सीसीटीवी में चिंगारियां निकलती भी साफ दिखाई दीं। वहीं, एसएसपी रूरल चरणजीत सिंह सोहल ने जानकारी दी कि पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जांच की जा रही है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)