पंजाब। शिरोमणि अकाली दल (बागी गुट) के अध्यक्ष जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने 25 सितंबर को पार्टी के राज्य डेलीगेट्स की जनरल मीटिंग बुलाने का ऐलान किया है। यह बैठक श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित की जाएगी। जो सुबह 10:30 बजे अरदास के साथ शुरू होगी। पार्टी कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि इस जनरल मीटिंग में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने के लिए डेलीगेट्स से रायशुमारी भी ली जाएगी। इसे लेकर पार्टी के प्रधान और पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने जानकारी साझा की है। पार्टी अध्यक्ष ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा- पार्टी में लोकतांत्रिक प्रक्रिया और सिद्धांतों को मजबूत करने के लिए सभी राज्य डेलीगेट्स की राय से वर्किंग कमेटी सहित अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी के हर प्लेटफॉर्म को मजबूत किया जाएगा। वर्किंग कमेटी से लेकर सर्कल और जिला स्तर की संगठनात्मक चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से करवाई जाएगी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)