डेस्क, नाभा। नाभा में किसानों की ओर से ट्रॉली चोरी को लेकर डीएसपी ऑफिस के बाहर धरना दे दिया गया । इस धरने में हजारों की तादाद में किसान आ जुटे । इस दौरान जब महिला डीएसपी मनदीप कौर अपनी गाड़ी में वहां पहुंची तो उन्हें मौके पर किसानों ने घेर लिया । इसके बाद जब उन्होंने किसानों को समझाने की कोशिश की और उनकी गाड़ी को वहां से निकलने देने को कहा तो किसानों ने बहस शुरू कर दी। इस दौरान डीएसपी मनदीप कौर ने कहा कि किसानों की ओर से उनके साथ धक्का मुक्की की और उनके बालों का जूड़ा तक खींचा । उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी और महिला ऑफिसर होने के बावजूद किसानों ने इस तरह की बदसूलकी उनके साथ की। इस पूरे विवाद के बाद मौके पर किसान और पुलिस आमने-सामने हो गई है।
Farmers-stage-protest-in-nabha-over-trolley-theft-dispute-with-female-dsp
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)