यशपाल शर्मा, लुधियाना लोकल गवर्नमेंट की ओर से पंजाब भर में व्यापक तबादले कर दिए हैं। जिसमें असिस्टेंट कमिश्नर से लेकर एसई और कई अन्य अधिकारी शामिल है। लुधियाना में करीब 2 महीने पहले चार्ज लेने वाले एसई राहुल गगनेजा को फिर से लंबी दूरी का तबादला कर दिया गया है। गगनेजा अब पठानकोट निगम का कार्यभार देखेंगे । आपको बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद स्मार्ट सिटी के डवेलपमेंट वर्क में बड़ी गड़बड़ी की आशंका की भांपते आम आदमी पार्टी के लुधियान वेस्ट से पूर्व विधायक गुरप्रीत गोगी की सिफारिश पर राहुल गगनेजा को बटाला ट्रांसफर कर दिया गया था । लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार में ही उनकी दो महीने पहले लुधियाना में वापसी के चलते नई कंट्रोवर्सी क्रिएट हो गई थी। तीन साल पहले तब राहुल के साथ-साथ एक्सियन रमन कौशल का भी लुधियाना से तबादला किया गया था । लेकिन सरकार की ओर से जारी इन आदेशों में फिर से नई कंट्रोवर्सी क्रिएट होती दिख रही है । इसका बड़ा कारण है कि भले ही लोकल गवर्नमेंट की ओर से राहुल गगनेजा को लुधियाना से बदल दिया गया है लेकिन इन आदेशों में रमन कौशल की बतौर एक्सिन मोगा से लुधियाना में वापसी हो गई है और साथ वे मोगा का भी अतिरिक्त चार्ज देखेंगे। वहीं इसके साथ-साथ लुधियाना के कई बिल्डिंग इंस्पेक्टर का भी तबादला किया गया है । इस तबादला सूची में लुधियाना में एटीपी के पद पर तैनात हेड ड्राफ्टमैन मोहन सिंह अपना तबादला रुकवाने में कामयाब हो गए हैं । मोहन सिंह को कुछ दिनों पहले लुधियाना से पठानकोट ट्रांसफर कर दिया गया था लेकिन नई तबादला सूची में वह अब फिर से लुधियाना नगर निगम में ही चार्ज देखेंगे। पठानकोट में तबादला होने के बावजूद मोहन सिंह ने लुधियाना का चार्ज नहीं छोड़ा था और अब वह अपने मौजूदा पद पर बने रहेंगे। जिनमें चर्चित बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवनीत खोखर को अमृतसर नगर निगम, बिल्डिंग इंस्पेक्टर किरणदीप सिंह को फगवाड़ा ट्रांसफर कर दिया गया है । जबकि बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह मक्कड़ को अब केवल लुधियाना नगर निगम का चार्ज देखेंगे उनसे जालंधर नगर निगम का चार्ज वापस ले लिया गया है। इसके अलावा लुधियाना की इंजीनियरिंग ब्रांच में विकास सेठी का बतौर जूनियर इंजीनियर लुधियाना तबादला किया गया है। वही जालंधर नगर निगम में तैनात एटीपी हरमिंदर सिंह को लुधियाना में एटीपी का चार्ज दिया गया है।
Massive-transfers-in-local-government-se-rahul-gagneja-again-transferred-to-long-distance
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)