44 फुटा रोड़ बचन सिंह नगर ब्लोकी स्थित उत्तरांचल कुमाऊँ विकास परिषद सिलेक्शन कमेटी ने एक मीटिंग का आयाेजन किया । जिसमें संस्था के भूतपूर्व प्रधान शिव सिंह रावत भी खास तौर पर शामिल हुए। इस मीटिंग में संस्था के आगामी चुनाव व मौजूदा हालातों पर चर्चा की गई। इस दौरान पांच मैंबरी सिलेक्शन कमेटी से बसंत बल्लभ भटट, मोहन सिंह रावत, शिव दत्त जोशी, रेवाधर शर्मा और राजेश जोशी मौजूद थे। इस दौरान परिषद के कुछ सदस्यों की ओर से मनघडंत खबरें लगवा संस्था के नाम पर धब्बा लगाने की बात पर कड़ा एतराज दर्ज करवाया और कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते खंडन किया। इस मीटिंग दौरान सिलेक्शन कमेटी की ओर से संस्था के फाउंडर मैंबरों से भी कई अहम मामलों में चर्चा की। इस चर्चा के बाद फैसला लिया गया कि जल्द सिलेक्शन कमेटी और फाउंडर मैंबर्स की एक अहम मीटिंग बुलाई जाए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान शिव सिंह रावत ने कहा कि हर बार की तरह ये इस बार भी नई कार्यकारिणी का गठन संविधान की नियमावली के अनुसार ही किया जाएगा और जो कोई भी सदस्य संस्था की अहम बैठकों में 70 फीसदी उपस्थिति के दायरे में आता है, वे संस्था के चेयरमैन, प्रधान, महासचिव सहित अन्य पांच पदों के दावेदारों की सूची में शामिल होगा। साल 2023 में भी कार्यकारिणी का गठन संविधान मुताबिक किया गया था। सिलेक्शन कमेटी के अहम सदस्य बसंत बल्लभ भटट ने कहा कि कुछ षड्यंत्रकारी लोग जानबूझ कर अपना स्वार्थ पूरा करने को संस्था का नाम बिगाड़ने में लगे हुए हैं और नियमों को अनदेखा कर व अन्य सदस्यों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। उन्होंने आजीवन सदस्यों से अपील करते कहा कि वे एकता बनाए रखें। शिव सिंह रावत ने कहा कि इस संस्था को बड़ी मेहनत से खड़ा किया गया है और अब कुछ शरारती लोग अब इस पर जबरन कब्जा करने की फिराक में हैं, जो कभी संभव नहीं होगा। जल्द ऐसे लोगों पर अनुसाशत्मक कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि परिषद की पुरानी कार्यकारिणी भंग हो चुकी हैं, लेकिन नई कार्यकारिणी बनने तक पुरानी कार्यकारिणी के हस्ताक्षरों के जरिए ही अगले कार्यक्रमों में खर्च व्यय संभव हो सकेंगा। पुरानी कार्यकारिणी भंग होने के बाद संस्था के अहम जिम्मेदारी चेयरमैन के पास है और जरनल मीटिंग का रजिस्टर भी उन्हीं की देखरेख में रखा गया।
The-selection-committee-of-uttaranchal-kumaon-development-council-held-an-important-meeting
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)