लुधियाना। लुधियाना के हलका साउथ में गैसपुरा स्थित ओसवाल फैक्ट्री के साथ लगती सड़क को गलत तरीके से बनवाने के चलते डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर द्वारा इसका विरोध किया गया था। जांच के दौरान सच में आरएमसी की यह सड़क गलत तरीके से बनाई होने की बात सामने आई। जिसके चलते मंगलवार को 45 लाख की लागत से इस नई बनी सड़क को साउथ हलका विधायक राजिंदर पाल कौर छीना ने तुड़वा दिया । जिससे पता चलता है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार और नगर निगम के अफसरों द्वारा बड़ा घोटाला किया जा रहा था। जिसके चलते अगर यह सड़क बन भी जाती तो कुछ समय बाद ही टूट भी जाती। हालांकि इस मामले में निगम द्वारा सड़क तो तुड़वा दी, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार एक्सियन और जेई पर किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया। जबकि एक्सियन राकेश सिंगला और जेई कुलविंदर पाल सिंह की देखरेख में यह सड़क बननी गई थी और कैपिटल नाम से ठेका कंपनी ने इसे बनाया था। जिसके चलते उनकी जिम्मेदारी थी कि सड़क में कोई घोटाला हुए बिना इसे बनवाया जाए। लेकिन फिर भी सड़क के बीच हेरफेर किया गया। सूत्रों से यह भी पता चला है कि इस निर्माण कार्य में नगर निगम अफसरों और कई नेताओं को मोटी रिश्वत भी दी गई थी। जिसके बाद ही ठेकेदार द्वारा सरेआम घोटाला करते हुए अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा था। लेकिन अब देखना होगा कि क्या नगर निगम के कमिश्नर आदित्य डेचलवाल, मेयर इंद्रजीत कौर और डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर द्वारा एक्सियन और जेई पर कोई एक्शन लिया जाएगा या नहीं। वहीं यह भी सूत्रों से पता चला है कि मामले को दबाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन जनता सब देख रही है। अगर अब मेयर व डिप्टी मेयर द्वारा इस मामले को दबा दिया जाता है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खमियाजा भुगतना पड़ सकता है। सड़क बनने के दौरान विधायक ने किया था उद्घाटन हैरानी की बात तो यह है कि आप विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना ने इस सड़क का उद्घाटन किया। उनके सामने सड़क निर्माण शुरु हुआ। लेकिन फिर भी उन्होंने यह नहीं देखा कि सड़क पर गटका डालकर आरएमसी डाली जा रही है या नहीं। जब सड़क के अवैध निर्माण का विवाद हुआ तो विधायक द्वारा खुद आकर फिर इसे तुड़वा भी दिया गया। जिससे लगता है कि शायद विधायक द्वारा सिर्फ उद्घाटन करने पर ध्यान दिया जा रहा है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)