यशपाल शर्मा, लुधियाना युनाइटेड साइकिल पार्ट्स एंड मैन्युफैक्चर्रर्स एसोसिएशन (यूसीपीएमए) चुनाव में प्रधान पर युनाइटेड एलायंस ग्रुप हरसिमरन सिंह लक्की चुनाव जीत गए हैं। बडे़ कडे़ मुकाबले में लक्की ने डीएस चावला को 152 वोट से हराया और लगातार दूसरी बार प्रधान पद की कुर्सी हासिल करने में कामयाब हो गए। जबकि सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के पद पर डीएस चावला गुट से जसविंदर सिंह ठुकराल चुनाव जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने इस पद पर मजबूत उम्मीदवार अवतार सिहं भोगल को 244 वोट के बडे़ मार्जिन के साथ पटकनी दी। जबकि जरनल सेक्रेटरी के पद पर वरुण कपूर ने राजीव जैन को मात दे दी हैं। कपूर ने राजीव जैन को 131 वोट से बडे़ फर्क से ये चुनाव हराया। वहीं फाइनांस सेक्रेटरी के पद पर सतनाम मक्कड़ ने जीत हासिल की है। उन्होंने इस पद पर गौरव सूद को 40 वोट से हरा जीत हासिल की है। वहीं वाइस प्रेसीडेंट के पद पर इंद्रजीत सिंह नवयुग ने रोहित रहेजा को हराने में कामयाब रहे। नवयुग ने रहेजा को 182 वोट से हराया। जबकि इस चुनाव में राजिंदर सिंह सरहाली लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने सेक्रेटरी के पद पर वरुण अग्रवाल को132 वोट से मात दी। वहीं ज्वांट सेक्रेटरी के पद पर सोनू नाज ने दुर्गा विक्की को 160 वाेट के अंतर से पटकनी दी। वहीं प्रोपेगेंडा सेक्रेटरी के पद पर मनोज दुआ चुनाव जीते। उन्होंने इस पद पर सोहल को 82 वोट से अंतर से हराया। इन चुनाव नतीजों से एक बात साफ है कि इस बार यूनाइटेंट एलायंस ग्रुप पर बडे़ कारपोरेट घरानों के हाथ होने के बावजूद डीएस चावला गुट बेहद कड़ी टक्कर देने में कामयाब रहा। यही कारण है कि यूनाइटेंड एलायंस को इस बार कईं अहम सीटें गंवानी पड़ी और छोटे कारोबारियों ने सरकारी आफिसों से काम करवाने वाले कारोबारी नेताओं के सिर जीत का सेहरा बांधा।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)