लुधियाना। युनाइटेड साइकिल पार्ट्स एंड मैन्युफैक्चर्रर्स एसोसिएशन (यूसीपीएमए) के शुक्रवार 29 अगस्त यानि आज चुनाव होने जा रहे हैं। यह चुनाव युनाइटेड एलायंस ग्रुप और डीएस चावला ग्रुप में है। जिसके चलते लगातार कारोबारियों द्वारा बैठकें की जा रही है। वीरवार रात को भी दोनों ग्रुपों की ओर से मेंबर्स के लिए जोरदार मीटिंगों का आयोजन किया गया था। जिसमें चावला ग्रुप की ओर से शहंशाह पैलेस में और वही लकी ग्रुप की ओर से पक्खोवाल रोड स्थित ब्लेसिंग रिजॉर्ट में यह मीटिंग्स रखी गई थी। इन दोनों बैठकों का अगर कंपैरिजन किया जाए तो चावल ग्रुप की ओर से रखी गई बैठक में कारोबारियों की बड़ी भीड़ देखी गई। अब देखना होगा कि दोनों ग्रुप में किसी और से बाजी मारी जाती है। वहीं मौजूदा कमेटी की बात करें तो मौजूदा टीम के खिलाफ कारोबारियों में रोष भी पाया जा रहा हैं। क्योंकि उन पर बड़े व्यापारियों का साथ देने और छोटी इंडस्ट्री को नजरअंदाज करने के आरोप हैं। बता दें कि यह चुनाव सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होंगे। शाम 7 बजे तक नतीजे घोषित हो जाएंगे। युनाइटेड एलायंस ग्रुप में हरसिमरन सिंह लक्की को बतौर प्रेजिडेंट चुनाव मैदान में उतारा गया है। जबकि सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अवतार सिंह भोगल, वाइस प्रेजिडेंट इंद्रजीत सिंह नवयुग, जनरल सेक्रेटरी राजीव जैन, सेक्रेटरी राजिंद्र सिंह सरहाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी सुरिंदर सिंह मक्कड़, प्रोपगंडा सेक्रेटरी मनोज दुआ और फाइनेंस सेक्रेटरी के उम्मीदवार के तौर पर सतनाम सिंह मक्कड़ चुनाव मैदान में होंगे। वहीं कोर्डिनेटर्स में केके सेठ, एसएस भोगल, जतिंदर मित्तल, सुरिंदर सिंह चौहान, गुरमीत सिंह कुलार, राजिंद्र नारंग, हरजीत सिंह सौंध, तेजविंदर सिंह, तरसेम लाल थापर, गुरचरण सिंह जैमको, कमलइंद्र सिंह, विनोद कपिला, कुलदीप सिंह, रोहित कालड़ा. हरपाल सिंह, प्रभजोत सिंह, केजे पाहवा और अनिल सचदेवा होंगे।
वहीं चावला ग्रुप में प्रेजिडेंट के तौर पर डीएस चावला, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट जसविंदर सिंह ठुकराल, वाइस प्रेजिडेंट रोहित रहेजा, जनरल सेक्रेटरी वरूण कपूर, सेक्रेटरी वरुण अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी विक्की दुर्गा, प्रोपेगेंडा सेक्रेटरी हरदीप सिंह सोहल, फाइनेंस सेक्रेटरी के पद पर गौरव सूद चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इलेक्शन कोर्डिनेटर अच्छरू राम गुप्ता, जगमोहन सिंह मार्शल, अश्वनी गोयल, जगतवीर सिंह बिट्टू, अमरीक सिंह, वीनित कपूर, राजेश मोंगिया, ईकबा सिंह डिक्को, रजनीश गुप्ता, कुलप्रीत सिंह और रमन घई हैं। वहीं इस टीम के स्पोर्टर जीवन सूद, चरणजीत सिंह विश्वकर्मा, संजय गुप्ता नाइस, राजन गुप्ता और मनजीत सिंह दिओल हैं। भले ही इस चुनाव में लकी ग्रुप के साथ कॉर्पोरेट घरानों के बड़े कारोबारी जोरआजमाश कर रहे हैं तो वहीं चावला ग्रुप के साथ भी छोटे-छोटे कारोबारियो की बड़ी भीड़ इस चुनाव के नतीजे में बड़ा फेरबदल कर सकती हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)