लुधियाना। लुधियाना की मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर और भाजपा पार्षदों के बीच शुक्रवार को मीटिंग के दौरान विवाद हो गया था। यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां भाजपा लीडर निगम जोन-डी में धरना लगातर बैठे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में मेयर की तरफ से कानूनी एक्शन लिया गया है। जिसके चलते थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने एएसआई सौदागर सिंह की शिकायत पर पार्षद गौरवजीत सिंह गौरा, कुलवंत सिंह कांती, विशाल गुलाटी, जतिंद्र गोरियान, मुकेश खत्री व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत में एएसआई सौदागर सिंह ने कहा कि वे मेयर इंद्रजीत कौर के ऑफिस जोन-डी में ड्यूटी करते हैं। शुक्रवार को बीजेपी के कई पार्षद व लीडर मेयर इंद्रजीत कौर से समय लेकर मिलने के लिए आए थे। इस दौरान मीटिंग करते हुए उक्त भाजपा लीडरों ने हुल्लड़बाजी करनी शुरु कर दी। जिसके बाद जब मेयर उठकर पब्लिक मीटिंग के लिए ऑफिस से जाने लगे तो भाजपा लीडरों ने गलत तरीके से उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और उनकी ड्यूटी में बांधा डाली। जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी।
आखिर क्या करवट लेगा यह मामला
एक तरफ जहां भाजपा लीडरों का कहना है कि जब तक मेयर द्वारा उनसे आकर माफी नहीं मांगी जाती, निगम ऑफिस में यह धरना लगातार जारी रहेगा। वहीं दूसरी तरफ मेयर ने कह दिया कि उन्होंने गलती नहीं की तो माफी क्यों मांगें। जबकि अब भाजपा लीडरों पर एफआईआर दर्ज हो गई है। जिसे देखकर एक बात तो साफ है कि मेयर की तरफ से पहल नहीं की जाएगी। वहीं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा भी ऐलान किया है कि जब तक मेयर माफी नहीं मांगती, तब तक धरना नहीं उठेगा। वहीं अगर भाजपा लीडर इसी तरह धरना जारी रहेगा तो सोमवार से निगम ऑफिस काम कराने के लिए आने वाले लोगों को बेहद परेशानी होगी। अब देखना होगा कि यह मामला आखिर क्या करवट लेता है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)