लुधियाना। रविवार देर रात हिमाचल से माता नैना देवी के दर्शन कर अपने गांव मानकवाल जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर लुधियाना के जगेड़ा नहर पुल के पास नहर में गिर गई। गाड़ी में कुल 26 लोग सवार थे, जिनमें से 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग नहर में लापता हो गए। गाड़ी में सवार लोगों के अनुसार, पिकअप गाड़ी ओवरलोड थी। एक वाहन को ओवरटेक करते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान जरनैल सिंह (52), मंजीत कौर (58), सुखमन कौर (डेढ़ साल) और आकाशदीप सिंह (8) के रूप में हुई है। मरने वाले सभी गांव मानकवाल के रहने वाले थे। इनके शव रात 2 बजे लुधियाना के सिविल अस्पताल पहुंचाए गए। वहीं, लापता लोगों की खोज में 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा। वहीं, घायलों में सरबजीत कौर, सुरिंदर सिंह, जसविंदर कौर, सरबजीत कौर, स्वर्णजीत कौर, भाग सिंह, काका सिंह, कमलजीत कौर और संदीप कुमार शामिल हैं। ये सभी हुसैनपुरा के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन, एसएसपी ज्योति यादव और विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा रात में ही डेहलों के सिविल अस्पताल में पहुंचे। पूरी रात रस्क्यू जारी रहा।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)