लुधियाना। पंजाब की इंडस्ट्री की समस्याएं हल करने के लिए राज्य के इंडस्ट्री मिनिस्टर संजीव अरोड़ा की और से एक नई पहल की गई है। उनकी और से अलग अलग इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए नई कमेटियां गठित की गई है। इन कमेटियों द्वारा संबंधित इंडस्ट्री के मुद्दे सरकार तक पहुंचाए जाएंगे। जिन्हें पहल के आधार पर हल कराया जाएगा। जिसमें स्पिनिंग एंड वीविंग कमेटी के लिए वर्धमान ग्रुप के एमडी श्रीपाल ओसवाल, अप्रैरल कमेटी के लिए मोंटी कार्लो के संदीप जैन, डाइंग एंड फिनिशिंग में श्री बाला जी डाइंग के रजनीश गुप्ता को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। स्पिनिंग एंड वीविंग कमेटी में ट्राइडेंट ग्रुप के अभिषेक गुप्ता, शिंगोरा शाल के अमित जैन, गंगा एक्रोवूल के अमित थापर, संभव आसेवाल व सिद्धार्थ खन्ना का नाम भी बतौर मेंबर शामिल हैं। वहीं डाइंग एंड फिनिशिंग कमेटी में अभिनव ओसवाल, अशोक मक्कड़, बॉवी जिंदल, सुभाष सैनी, डीसी चावला, डीके रामपाल, राहुल वर्मा संचित सूद, सुभांशु गुप्ता को बतौर मेंबर शामिल किया गया है। दरअसल, पहले सरकार तक इंडस्ट्रियल सेक्टरों की समस्याएं नहीं पहुंच पाती थी। लेकिन अब इन कमेटियों के चेयरमैन सीधा सरकार के संपर्क में होंगे। जिनके द्वारा समस्याओं को सरकार से अवगत करवा हल कराया जाएगा।
Powered by Froala Editor
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)