कॉर्पोरेट कनेक्शन (सीसी) लुधियाना चैप्टर की और से लुधियाना में क्रॉस-रीजनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इस इवेंट में सीसी के लुधियाना चैप्टर के अलावा अहिमदाबाद, दिल्ली, जयपुर, मुंबई, हैदराबाद और चंडीगढ़ चैप्टर के मेंबर भी शामिल हुए। इस दौरान भारी संख्या में नए इंटरप्रेन्योर्स द्वारा इवेंट में शिरकत की गई। जिनकी और से सीसी की सराहना करते हुए दिलचस्पी भी दिखाई है। इस दौरान कॉर्पोरेट कनेक्शन लुधियाना चैप्टर-1 की डायरेक्टर रुपाशी वधावन ने कहा कि इस इवेंट का काफी शानदार एक्सपीरिएंस रहा।उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट कनेक्शन में हाई नेटवर्थ के लोग शामिल हैं। इसी के चलते लोग ज्यादा से ज्यादा इस नेटवर्क के साथ जुड़ भी रहे हैं।सीसी मूल रूप से कनाडा में स्थापित और अब दुनिया भर में 1,700 से अधिक सदस्यों के साथ भारत में तेजी से विस्तार किया है, जिसमें केवल पांच वर्षों में 800 से अधिक सदस्य नेटवर्क में शामिल हुए हैं। वहीं एलपीयू से वैभव मित्तल ने कहा कि वे दो साल पहले कॉर्पोरेट कनेक्शन के साथ जुड़े थे।सभी प्रोफेशनल और पर्सनल तौर पर आपको ग्रो करते हैं।कॉर्पोरेट कनेक्शन में कम से कम 50 करोड़ टर्नओवर के कारोबारी ही शामिल है।जिनके साथ जुड़ने पर वे देश ही नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी पहुंचने में बुस्ट करते हैं। इस कनेक्शन में बिजनेस के साथ साथ पारिवारिक माहौल भी देखने को मिलता है। कॉर्पोरेट कनेक्शन अहिमदाबाद चैप्टर की मेंबर मीनल गोस्वामी ने कहा कि वे रिलेशनशिप बिल्ड अप करने के लिए लुधियाना आए हैं। कॉर्पोरेट कनेक्शन ऑपरट्यूनिटी ज्यादा है, जिससे ग्रो करना आसान है। जबकि लुधियाना कारोबारी शहर है, तो यहां के लोगों के स्किल भी काफी ज्यादा है।वहीं कॉर्पोरेट कनेक्शन लुधियाना व चंडीगढ़ चैप्टर की को-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नंदनी दीपक ने कहा कि सीसी एक प्रीमियम सक्सेसफुल बिजनेस नेटवर्किंग ऑर्गनाइजेंशन है। सीसी की कामयाबी की कई कहानियां है। सीसी एक मीनिंगफूल रिलेशनशिप बिल्ड कर रहा है। जिसके चलते लुधियाना वासी भी इससे जुड़े और ज्यादा से ज्यादा अपने स्किल को डेवलप करें
।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)