डेस्क, लुधियाना
तरनतारन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे पूर्व मुख्य संसदीय सचिव हरमीत सिंह संधू के आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पंजाब के सीएम भगवंत मान की ओर से उन्हें पार्टी में शामिल किया गया । इस अवसर आप के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि सत्ताधारी पार्टी उक्त नेता को AAP में शामिल करवाकर तरनतारन से उम्मीदवार बना सकती है। पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू तीन बार विधायक और पूर्व संसदीय सचिव भी रह चुके हैं। आपको बता दें कि हरमीत सिंह संधू बिक्रम सिंह मजीठिया के बेहद नजदीकी हैं और साल 2002 में तरनतारन विधानसभा सीट पर आजाद चुनाव जीत कर विधायक बने थे।
Former-akali-mla-harmeet-singh-sandhu-joined-aap-cm-bhagwant-mann-got-involved
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)