 
                    
लुधियाना। लुधियाना नगर निगम में नेहरु रोजगार्डन के नवीनीकरण में करीब 90 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में जेल में बंद एसई संजय कंवर के कारनामे जहां थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो वहीं नगर निगम के अफसर भी इस पूरे विवाद के बाद हर घोटाले पर पर्दा डालने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। ऐसा ही कुछ अब लुधियाना में गुरु नानक स्टेडियम में बनाए जा रहे दो इंटरनेशनल बास्केटबॉल ग्राउंड में निकल कर सामने आ रहे घोटाले में भी होता दिखाई दे रहा हैं। गौर हो कि इन बास्केटबॉल स्टेडियम निर्माण में भी जहां करोड़ों रुपए कमीशन लेने और इसके निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे घटिया मैटीरियरल की भी पोल खुलती दिखाई दे रही हैं। इन स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही इनकी छत्त से पानी टपकना शुरू हो गया है। इस मामले में एक हफ्ता बीतने के बावजूद भी निगम के उच्च अधिकारियों द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है। वही सूत्रों की मानें तो अब निगम प्रशासन की और से अब इस मामले को ठंडे बस्ते में डालने को इसकी छत पर पैच लगाने शुरु कर दिए हैं।ताकि किसी तरह मामले को शांत किया जा सके। वही सूत्रों से यह भी पता चला है कि आला अधिकारी भी इस मामले में एसई संजय कंवर, अन्य अधिकारियों व ठेकेदार पर कारवाई करने की जगह उन्हें बचाने में जुट गए है। इन दो ग्राउंड को बनाने के लिए दिए टेंडर में करोड़ों का घोटाला हुआ है। दस्तावेजों में महंगी चीजें दिखाकर सस्ता मटीरियल इस्तेमाल किया गया। जिसकी आड़ में करोड़ों का हेरफेर किया गया। जिसमें कई लोग शामिल है। इसी के चलते अब तक मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया। जबकि ग्राउंड की छतों से पानी गिरने की वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। सभी सबूत सामने आने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा करवाई नहीं की जा रही। वही सूत्रों के अनुसार इस मामले में कई अधिकारी फंस सकते है। जिसके चलते मामले को दबाने की कवायद शुरू हो गई है।
सड़कों की जगह छतों पर पैचवर्क करने में जुटा निगम अधिकारी व ठेकेदार
नगर निगम और उनके ठेकेदारों द्वारा आये दिन शहर की सड़कों पर पैचवर्क किया जाता है। इस पैचवर्क की निगम और उनके ठेकेदारों को इतनी आदत पड़ चुकी है की अब सड़कों की जगह छतों पर भी पैचवर्क शुरू कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार निगम अधिकारियों और ठेकेदार की और से मिलकर बास्केटबॉल स्टेडियम की छतों पर पैचवर्क करने का काम शुरू कर दिया गया है। जबकि यह भी कहा जा रहा है कि अभी काम निर्माणधीन था। इसी के चलते कहीं कोई थोड़ी सी वजह से पानी गिरने लगा है। जिस वजह से दिक्कत आई है।
टेंडर दिलाने में एक जोनल कमिश्नर का भी जुड़ रहा नाम
जानकारी के अनुसार पहले ही भृष्टाचार के आरोपों में फस चुके एसई संजय कंवर की और से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यह टेंडर अलॉट किया था। पहले यह टेंडर 11.25 करोड़ में अलॉट किया गया था। लेकिन फिर इस रिवाइज करके 14.5 का कर दिया गया। बताया जाता है कि ये टेंडर एक कांट्रेक्टर को दिलाने में एक जोनल कमिश्नर स्तर के अधिकारी का भी अहम रोल रहा था और उसकी ओर से ये टेंडर उक्त ठेकेदार को दिलाने के लिए एक विधायक के पास भी कईं सिफारिशें लगाई गई थी। जिसके बाद वे ये टेंडर अपने चहेते ठेकेदार को दिलाने में कामयाब हो गया, जब कि उक्त ठेकेदार के पास इस तरह के बास्केटबॉल स्टेडियम बनाने का कोई लंबा चौड़ा अनुभव भी नहीं था। चर्चा है की इसमें अधिकारियों को मोटे लेवल पर कमीशन मिली थी। जिसके बाद इस टेंडर को जबरन बढ़ाया गया था। वही पहले ठेकेदार की और से मेपल वुड लगाने की बात कही गई थी। लेकिन मोटे कमीशन के खेल में ये वुड इस्तेमाल नहीं की गई और अफसरों की ओर से भी आंखें मूंद कर इस काम के बिल पास कर दिए गए। इस टेंडर में बड़ा घोटाला होने की चर्चा शहर में छिड़ी हुई है।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                     
                हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)