लुधियाना/चंडीगढ़, 18 जून
लुधियाना पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने की आम आदमी पार्टी ने सख्त निंदा की है। आप पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने आशु को नसीहत देते हुए कहा कि कानून का पालन करें और चुनाव के दौरान इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस से लड़ने झगड़ने के बजाय उनका सहयोग करें। यहां आपको ये भी बता दें कि जिन राम लखन की मदद करने को आशू पहंचे थे, उन पर पहले से आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज हैं। ये दोनों व्यक्ति आपराधिक छवि वाले शख्स हैं और इन पर हत्या की साजिश, लूट पाट और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर एफआईआर तक दर्ज हैं।
अमन अरोड़ा ने कहा कि प्रचार के दौरान ही लोगों का माहौल देखकर यह तय हो गया था कि आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा भारी अंतर से चुनाव जीत रहे हैं। जैसे-जैसे वोटिंग का वक्त नजदीक आ रहा है आम आदमी पार्टी के पक्ष में माहौल और बढ़ता जा रहा है। यह देखकर कांग्रेस के नेता और उसके उम्मीदवार घबरा गए हैं। घबराहट में वह हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
अरोड़ा ने कहा कि आशु ने जिस तरह से पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और धमकाया, उससे उनकी गुंडागर्दी और तानाशाही इतिहास फिर से ताजा हो गया है। आम आदमी पार्टी पहले दिन से ही कह रही है कि आशु अहंकारी व्यक्ति हैं और आज यह बात उन्होंने खुद साबित कर दी है।
उन्होंने कहा कि आशु के समर्थक एक गरीब लड़का की पिटाई कर रहे थे, जब पुलिस ने उनके समर्थकों को पकड़ा तो आशु खुद पुलिस से भिड़ गए। लोगों के साथ धक्का करना, धमकाना और मारपीट करना कांग्रेस का कल्चर है, लेकिन आप सरकार में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अरोड़ा ने लोगों से अपील की कि अपनी मर्जी के अनुसार मतदान करें। जो उम्मीदवार पसंद हो उसे वोट दे। गलत उम्मीदवार को वोट देकर बर्बाद न करें। ऐसे उम्मीदवार को वोट दें जो इलाके में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखें। गुंडागर्दी करने वाले नेता कभी भी आम लोगों का भला नहीं कर सकते। इसलिए सोच समझकर वोट करें। अरोड़ा ने सभी राजनीतिक पार्टियों से कानून का पालन करने और चुनाव के दौरान इलाके में शांतमय माहौल बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)