लोंगोवाल (संगरूर), संगरूर के लोंगोवाल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जहां बच्चों को ले जा रही एक प्राइवेट स्कूल की मारूति वैन में आग लग गई। इससे वैन में सवार चार बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। झुलस गए बच्चों को चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर किया गया। एसएचओ बलवंत सिंह ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान नवजोत कौर, सिमरनजीत कौर पुत्री कुलवंत सिंह, राध्या रानी व कमलप्रीत कौर के तौर पर हुई है। स्कूल वैन छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार, लोंगोवाल में चल रहे एक निजी स्कूल में काफी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। बच्चों को स्कूल वैन में स्कूल लाया और घर छोड़ा जाता है। रोज की तरह शनिवार सुबह बच्चे स्कूल की वैन में गए और छुट्टी के बाद उनको वैन से घर छोड़ा जा रहा था। सड़क के साथ लगते खेतों में मौजूद मजदूरों व ग्रामीणों ने तुरंत आग में घिरी स्कूल वैन में से चालक व बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया। लोगों ने मिट्टी डालकर वैन में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग इतनी भड़क गई कि चार बच्चे वैन में ही फंस गए और उनको नहीं निकाला जा सका। ये चार बच्चे कार के भीतर ही जलकर राख हो गए।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)