लुधियाना। लुधियाना में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लुधियाना रेंज ने नशे के सौदागरों पर बड़ी नकेल कसी है। पिछले लगभग एक महीने के दौरान टीम ने तीन अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 2 किलो 177 ग्राम हेरोइन बरामद कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल डायरेक्टर जनरल पुलिस, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स पंजाब और एआई, एएनटीएफ, लुधियाना रेंज के द्वारा पंजाब में नशा खत्म करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें लगातार सफलता मिली है। कई तस्करों के घर गिराने जैसी कार्रवाई भी हुई है। डीएसपी एएनटीएफ अजय कुमार ने प्रेस को अभियान के बारे में जानकारी दी। एसआई नरेश कुमार की टीम ने नाकाबंदी कर हरप्रीत सिंह पुत्र जगतार सिंह, निवासी मंडियाला, अमृतसर, मनी कुमार उर्फ मनी पुत्र स्व. सुखदेव राज, निवासी नवाकोट, अमृतसर, और राज कुमार उर्फ राजू पुत्र स्व. पूरन चंद, निवासी गुरदासपुर को गिरफ्तार किया। उनके पास से 603 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। पुलिस ने एक स्प्लेंडर बाइक भी जब्त की थी। उनके खिलाफ NDPS Act के तहत थाना ए.एन.टी.एफ सोहाना, मोहाली में मामला दर्ज किया गया है। ये आरोपी अमृतसर से नशा लाकर अन्य इलाकों में इसकी तस्करी करते थे। एएनटीएफ की टीम ने बटाला के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस आरोपी के पास से 524 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के पास से हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद हुई। आरोपी के पास से लगभग 1 किलो 50 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।
Heroin-Worth-Rs-13-Crore-Recovered-In-Ludhiana-Three-Smugglers-Arrested-Major-Drug-Network-Exposed
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)