पंजाब। पंजाब सरकार ने पीसीएस अधिकारी गुरविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वह इस समय रोपड़ में RTO के पद पर तैनात थे। आरोप है कि गुरु तेग बहादुर के शहीदी समागम के लाइट एंड साउंड शो के लिए बसें समय पर उपलब्ध नहीं करवाई गईं। इसी देरी के कारण सरकार ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है। श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर के शताब्दी समारोह में आने वाले लोगों को बस से लेकर अन्य कोई भी असुविधा न हो। इसको लिए विशेष इंतजाम किए गए है। रूपनगर प्रशासन ने शुक्रवार सुबह एक वेबसाइट और एप लांच की है। जिसका‘आनंदपुरसाहिब 350 डॉटकॉम है। यह वेबसाइट लाइव हो चुकी है। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि एप भी अगले दो-चार घंटों में अपडेट होकर उपलब्ध हो जाएगी। इस पर लोगों को शटल से बस लेकर समागमों, टैंट, ट्राली सिटी व ट्रैफिक डायवर्जन तक सब जानकारी लाइव दी जाएगी। वेबसाइट और एप पंजाबी तथा अंग्रेजी- दोनों भाषाओं में हैं। इनमें समागमों की पूरी जानकारी, मोहल्ला क्लीनिक, टेंट सिटी, शटल सर्विस सहित सभी सुविधाओं की डिटेल दी जाएगी।
Punjab-Government-Suspends-Rta-Posted-In-Ropar-For-Delay-In-Providing-Buses
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)