पंजाब। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल एसजीपीसी, श्री अमृतसर (SGPC, Sri Amritsar) को यूट्यूब ने अपनी नीति के उल्लंघन का हवाला देते हुए एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। 19 नवंबर 2025 की शाम, जब श्री हरिमंदिर साहिब से प्रतिदिन होने वाले रेहरास साहिब के पाठ का सीधा प्रसारण जारी था, उसी दौरान यह कार्रवाई लागू हुई। यूट्यूब के अनुसार, 31 अक्टूबर 2025 को अपलोड की गई एक वीडियो पर उनकी नीति के अंतर्गत आपत्ति जताई गई है। वीडियो में एक सिख प्रचारक द्वारा सिख इतिहास से जुड़े तथ्यों और 1984 की घटनाओं से संबंधित संदर्भ प्रस्तुत किए गए थे। वीडियो में सिख योद्धाओं के बारे में ऐतिहासिक विचार साझा किए गए थे, जिन्हें यूट्यूब ने अपनी कंटेंट गाइडलाइन का उल्लंघन माना। इसके चलते चैनल की गतिविधियों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। SGPC ने यूट्यूब को अपना सिख दृष्टिकोण और वीडियो का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य विस्तार से भेज दिया है। संस्था ने स्पष्ट किया है कि प्रस्तुत सामग्री सिख इतिहास का एक प्रामाणिक हिस्सा है और इसका उद्देश्य केवल धार्मिक व ऐतिहासिक जानकारी साझा करना था। फिलहाल SGPC यूट्यूब से इस मामले के समाधान की प्रतीक्षा कर रही है।
SGPC के दूसरे आधिकारिक यूट्यूब चैनल से जुड़ें
इस बीच, SGPC ने दुनियाभर की संगत से अपील की है कि वे प्रतिदिन श्री हरिमंदिर साहिब से होने वाले गुरबाणी कीर्तन के सीधे प्रसारण के लिए SGPC के दूसरे आधिकारिक यूट्यूब चैनल- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर से जुड़ें।
SGPC ने आश्वस्त किया है कि मुख्य चैनल बहाल होने तक गुरबाणी का नियमित प्रसारण बिना रुकावट जारी रहेगा, ताकि भक्तजन पहले की तरह ही आध्यात्मिक रूप से जुड़ सकें।
SGPC के प्रधान ने चिंता जताई
इस अवसर पर SGPC के प्रधान तथा हेड ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह ने SGPC के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के निलंबन पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि शहीदी दिवस के अवसर पर, जब करोड़ों श्रद्धालु घर बैठे SGPC के यूट्यूब चैनल के माध्यम से श्री हरिमंदिर साहिब से गुरबाणी का सीधा प्रसारण सुन रहे होते हैं। उसी समय चैनल को बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र और महत्वपूर्ण अवसर पर प्रसारण को बाधित किया जाना संगत की धार्मिक भावनाओं पर आघात जैसा है। उन्होंने आशा जताई कि यह समस्या जल्द हल होगी और SGPC का मुख्य चैनल फिर से शुरू होकर पहले की तरह संगत तक गुरबाणी का संदेश पहुंचाता रहेगा।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)