लुधियाना। ग्यासपुरा के सुआ रोड पर बाइक पर पड़ोसी के साथ जा रही 10 वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। जिस कारण बच्ची मौके पर गिर गई और ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय बच्ची के पेट पर गाड़ी चढ़ा दी और फरार हो गया। जख्मी अवस्था में उसे अपोलो अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान हसीना (10) निवासी शांति नगर ग्यासपुरा के रूप में हुई है। मूलरूप से पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं। पिता जमालुद्दीन ने कहा कि मेरी बेटी हसीना और उसकी सहेली निशा पड़ोसी नीतिश के साथ बाइक पर घूमने गई थी। वह इंद्रा पार्क मोड़ सुआ रोड़ पर पहुंचे थे कि तभी एक कार के ड्राइवर ने तेज रफ्तार से कार लाकर बाइक में मारी। टक्कर लगने के कारण बाइक पर बैठे हसीना जमीन पर गिर गई। कार ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय हसीना के पेट पर गाड़ी चढ़ी दी और फरार हो गया। खून से लथपथ हालत में हसीना को लोगों ने अपोलो अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)