पंजाब। चंडीगढ़ के सेक्टर 24 में बुधवार की देर रात पुलिस चौकी के सामने स्थित ढाबे पर कलेजी के ऑर्डर को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि चार युवकों ने ढाबा कर्मचारी जस्सी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हमले में जस्सी के साथी आकाश को भी गंभीर चोटें आईं, जिसे सेक्टर 16 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 11:30 बजे चार युवक कलेजी का ऑर्डर देने के लिए ढाबे पर पहुंचे थे। जस्सी ने उनसे पैसे लेकर किचन में जाकर देखा कि कलेजी खत्म हो चुकी थी। वापस आकर उसने युवकों को पैसे लौटाए और ऑर्डर देने में असमर्थता जताई। जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर गुस्साए युवकों ने अचानक जस्सी और आकाश पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जस्सी पर न सिर्फ वार किया गया बल्कि हमलावरों ने ढाबे का फ्रिज भी उस पर गिरा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल लेकर गई, जहां उपचार के दौरान जस्सी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल चारों युगों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें तीन नाबालिग शामिल है। वहीं, सवाल खड़ा होता है कि यह घटना पुलिस चौकी के बिल्कुल सामने घटी है, जबकि पुलिस द्वारा भी वहां पर गश्त रहती है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)