डेस्क, लुधियाना
लुधियाना एंजल्स नेटवर्क (LAN) ने अपने प्रमुख कार्यक्रम फ्यूलरेटर में उद्योग एवं वाणिज्य तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री संजीव अरोड़ा को आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम पार्क प्लाज़ा में आयोजित किया गया, जिसमें लुधियाना के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में हीरो एंटरप्राइज, हाईवे इंडस्ट्रीज़, हीरो ईको टेक, सेंटेक्स, वर्धमान इत्यादि के मालिक उपस्थित रहे।
सात फूड स्टार्टअप्स ने इंडस्ट्री लीडर्स, निवेशकों और फैमिली ऑफिसेज़ के समक्ष फंडिंग एवं मेंटरिंग समर्थन हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए। लुधियाना के माननीय उपायुक्त हिमांशु जैन इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े सभी प्रमुख साझेदार स्टार्टअप पंजाब, पीएससीएसटी, चंडीगढ़ एंजल्स नेटवर्क, TiE चंडीगढ़, IIT रोपड़, चितकारा यूनिवर्सिटी, GNDEC, PAU, गड़वासु, UBS आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
फ्यूलरेटर कार्यक्रम को स्टार्टअप पंजाब, क्रेमिका फूड्स, मिसेज़ बेक्टर्स, बॉन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़ और ईस्टमैन ग्रुप द्वारा प्रायोजित किया गया। कार्यक्रम में पिच करने वाले सभी 7 फूड स्टार्टअप्स रेवेन्यू-स्टेज्ड थे तथा उनके उत्पाद बाजार में उपलब्ध हैं। इस आयोजन का परिणाम यह रहा कि कुछ उद्योग प्रतिनिधि स्टार्टअप्स की प्रस्तुतियों से प्रभावित हुए और उन्होंने कुछ स्टार्टअप्स को फंडिंग या/और मेंटरिंग देकर उन्हें ग्रोथ स्टेज तक ले जाने में सहायता करने पर सहमति जताई।
हीरो एंटरप्राइज के चेयरमैन श्री सुनील कांत मुंजाल विशेष रूप से दिल्ली से इस स्टार्टअप पिचिंग इवेंट में शामिल होने आए। वह भारत में स्टार्टअप निवेश के अग्रदूतों में से एक हैं। उन्होंने और उनके परिवार के कई सदस्यों ने पूरे पिचिंग सत्र को ध्यानपूर्वक देखा। लुधियाना के अधिकांश उद्योग नेता इस संकल्प से जुड़े हुए हैं कि पंजाब का पहला यूनिकॉर्न लुधियाना से ही उभरे, एक ऐसा शहर जिसने हीरो, वर्धमान, एमडीएच, एवन, मॉन्टे कार्लो, ओसवाल, कांगारू, ड्यूक, ऑक्टेव आदि जैसी अनेक राष्ट्रीय ब्रांड्स को जन्म दिया है।
LAN के निदेशक और पंजाब स्टार्टअप कमेटी के चेयरमैन श्री एस.के. राय, जो फ्यूलरेटर के प्रमुख प्रेरक हैं। इसे स्टार्टअप्स के लिए उद्योग-आधारित मार्गदर्शन और फंडिंग का लॉन्चिंग पैड बनाना चाहते हैं। LAN के CEO श्री शिबानंद दाश और श्री एस.के. राय को पूरा विश्वास है कि लुधियाना देश के लिए कुछ बेहतरीन स्टार्टअप्स प्रस्तुत करने जा रहा है और फ्यूलरेटर इस यात्रा की प्रमुख शक्ति बनेगा।
Shri-Sanjeev-Arora-Inaugurates-Food-Startup-Pitching-Event-In-The-Presence-Of-Business-Stalwarts
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)