पूर्व Cm चन्नी को लेकर 'लुक आउट नोटिस' जारी, भड़की कांग्रेस, बोले आप सरकार ने लगाया 19,865 करोड़ का चूना

/

पूर्व CM चन्नी को लेकर 'लुक आउट नोटिस' जारी, भड़की कांग्रेस, बोले आप सरकार ने लगाया 19,865 करोड़ का चूना
चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। ब्यूरो ने यह सर्कुलर इसलिए जारी किया क्योंकि बताया जा रहा है कि चन्नी भारत छोड़कर कैलिफोर्निया जाने की तैयारी कर रहे हैं।
जिसके चलते चन्नी को देश न छोड़ने देने के लिए उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि एजेंसी उनके खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच कर रही है। हालांकि चन्नी का इस मामले में कहना है कि मुझे अब तक विजिलेंस से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन जब भी मुझे ऐसा करने के लिए कहा जाएगा, मैं जांच में शामिल होने के लिए तैयार हूं।
चन्नी को नोटिस जारी होने पीरी भड़की कांग्रेस
एक तरफ पंजाब बजट पेश होने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए हैं तो वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम चन्नी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने को लेकर कांग्रेस भड़क उठी हैं। कांग्रेस ने आप को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले फौजा सिंह सरारी को लेकर लुट आउट नोटिस जारी करते, सरारी के खिलाफ अभी तक लुक आउट नोटिस जारी क्यों नहीं किया। पूर्व सी.एम. चन्नी के खिलाफ तो कोई केस भी नहीं है।
कांग्रेस ने पंजाब बजट की नाकामियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने पंजाबियों को 19,865 करोड़ का चूना लगाया है। कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि रेत के 20 हजार करोड़ रुपए कहां गए हैं। प्रताप बाजवा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस ने सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो की वर्तमान सरकार पंजाब को रंगला बनाने की जगह कंगला पंजाब बना दें। कांग्रेस के साथ-साथ पंजाब बजट 2023 को लेकर पंजाब यूनवर्सिटी के वी.सी. ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी के बजट में कटौती की गई। 


Send Your Views

Comments



Related News