डेस्क, लुधियाना पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए नौटंकी कर रहे केजरीवाल। यह विचार पंजाब भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता ने आम आदमी पार्टी के सरपरस्त अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के “आप” विधायकों व मंत्रीमंडल को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाने पर कटास करते हुए आज यहां चुनिंदा पत्रकारों से वार्ता करते हुए रखें। मेहता ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि पहले ही पिछले दो महीने से पंजाब का मंत्रिमंडल व सत्ता पक्ष के सभी विधायक इत्यादि दिल्ली में डेरा डाले रहे जिसके कारण राज्य का लगभग सारा प्रशासनिक कामकाज़ ठप रहा। अब जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दिल्ली चुनाव से वापिस आकर राज्य मंत्रीमंडल की बैठक बुलाई गई तो उसे भी रद्द कर केजरीवाल द्वारा फिर से पंजाब के अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुला लिया। जिससे कई प्रकार के सवाल खड़े हो गए है,क्या दिल्ली हारने के बाद केजरीवाल पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए पंजाब के विधायकों को अपने नेतत्व में इकट्ठा कर राजनीतिक नोटंकी तो नहीं कर रहें ? उन्होंने भगवंत मान से अपील की है कि केजरीवाल की आओ भगत में समय व पंजाब का धन बर्बाद करनी की बजाए राज्य की जनता के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को निभाने की और घ्यान दे।
Kejriwal-Is-Doing-Gimmicks-To-Become-The-Chief-Minister-Of-Punjab-Parminder-Mehta
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)