पंजाब। पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को करोड़ों के ड्रग्स रैकेट मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने दोबारा तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में हुई सुनवाई में बिक्रम सिंह मजीठिया को 17 मार्च को विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है। 4 मार्च (मंगलवार) को सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ द्वारा सुनवाई की गई थी। जानकारी अनुसार, बिक्रम मजीठिया लंबे समय से ड्रग से जुड़े एक मामले में फंसे हुए हैं। जिसमें उन पर ड्रग तस्करी और उससे जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इस मामले की जांच पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से यह स्पष्ट हो गया है कि मजीठिया को जांच में सहयोग करने के लिए निर्धारित तिथि पर एसआईटी के समक्ष पेश होना चाहिए।
राज्य में मान सरकार आते ही बदली गई थी SIT
पंजाब में सत्ता में आने के बाद CM भगवंत मान की अगुआई वाली AAP सरकार ने इस केस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को बदल दिया था। नई टीम IG गुरशरन सिंह संधू की सुपरविजन में काम कर रही है। इस SIT का प्रमुख IPS अफसर एस. राहुल को बनाया गया है। टीम में AIG रणजीत सिंह ढिल्लो, DSP रघुवीर सिंह और DSP अमरप्रीत सिंह शामिल हैं। पिछली एसआईटी AIG बलराज सिंह की अगुवाई में बनी थी। जिन पर अकाली दल ने मजीठिया पर केस के बदले बेटे को प्रमोशन मिलने के संगीन आरोप लगाए थे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)