लुधियाना के वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतने वाले जगदीश लाल दीशा आज अजीब स्थिति में फंसते दिखाई दिए। असल में जगदीश लाल दीशा आज दोपहर में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, विधायक मदनलाल बग्गा भी मौजूद थे। लेकिन देर शाम शाम में कांग्रेस के जिला प्रधान और पूर्व विधायक संजय तलवार व कई कांग्रेसी नेता जगदीश लाल के घर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने जगदीश लाल से बातचीत की और इसके बाद कांग्रेस जिला प्रधान संजय तलवार ने कहा कि जगदीश लाल कांग्रेस में ही है और उन्हें दबाव और बहला फुसला कर आम आदमी पार्टी नेताओं की ओर से अपनी पार्टी में शामिल करने का दावा किया गया था, हालांकि इस दौरान जब जगदीश लाल से बात की गई तो वह यह कहते दिखे कि उन्हें कुछ समय चाहिए उन्हें कुछ समय दीजिए। इससे एक बात साफ है कि अभी उनकी मानों स्थिति यह साफ करने के नहीं थी कि वह आम आदमी पार्टी में गए हैं या कांग्रेस में ही है। इसके बाद रात में आम आदमी पार्टी के नेता फिर से जगदीश लाल के घर पहुंच गए यहां पहुंचने के बाद आम आदमी पार्टी ने के नेताओं ने दावा किया कि कांग्रेसी उन पर अब दबाव बना रहे हैं , लेकिन वह आम आदमी पार्टी में ही है। इस दौरान जगदीश लाल ने भी साफ कर दिया कि वह वार्ड के डेवलपमेंट के चलते आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं और अब वे आम आदमी पार्टी के साथ ही रहेंगे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)