लुधियाना। लुधियाना की मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर की और से बुधवार को सभी पार्षदों के साथ गैट टू गैदर और ग्रुप फोटोग्राफ कार्यक्रम आयोजित कर लंच का आयोजन किया। जिसके चलते आप, भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल पार्टी के पार्षदों समेत सभी पार्षदों को न्यौता भी दिया गया। इस दौरान कांग्रेसी पार्षदो ने इस न्यौते को ठुकराते हुए बहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेसी पार्षदों के विकास कार्यों को हरी झंडी देकर काम करवाए जाएंगे, जिसके बाद ही वह इस प्रोग्राम में शामिल होंगे। जिसके चलते इस कार्यक्रम में विपक्षी पार्टियों के ज्यादातर पार्षद गैरहाजिर रहे। इस संबंधी वार्ड 26 के कांग्रेसी पार्षद गौरव भट्टी ने एक फेसबुक पर पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने इस कार्यक्रम में न जाने का ऐलान करते हुए कहा कि जब तक मेयर साहब द्वारा कांग्रेस पार्टी के काउंसलरों के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाकर कांग्रेस काउंसलरों के वार्डों के काम नहीं किए जाते, तब तक हम मेयर साहब द्वारा दिए गए आज के दोपहर के भोजन के निमंत्रण और फोटोग्राफी के निमंत्रण का बहिष्कार करेंगे। पहले मेयर साहब या सरकार के प्रतिनिधि कांग्रेस पार्टी के काउंसलरों के वार्डों के काम करवाएं, हमारी सुनवाई करें और हमारे इलाकों के कार्यों में कोई रुकावट न डालें। हम भी लुधियाना के निवासी हैं और जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं। हमारी आपसी लड़ाई जनता के हितों के लिए विचारों की है, कोई निजी दुश्मनी नहीं है। पहले हमारे वार्डों के काम करवाए जाएं और हमारी सुनवाई की जाए। उसके बाद हम भोजन पर भी आएंगे और फोटोग्राफी भी जरूर करवाएंगे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)