लुधियाना। लुधियाना के जमालपुर की भामियां इलाके में दो लड़कियां के साथ पार्क में सैर कर रहे एक अपराधी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मामले की सूचना मिलने पर थाना जमालपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मृतक की पहचान भामियां कलां के प्रदीप उर्फ बिल्ला के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि बिल्ला की हमलावरों के साथ रंजिश थी। बताया जा रहा है कि बिल्ला के साथ दो लड़कियां भी थी। फायरिंग के बाद वह वहां से फरार हो गई। जमालपुर के एसचओ दलजीत सिंह ने बताया कि प्रदीप बिल्ला के पास भी रिवॉल्वर थी। पता चला है कि बिल्ला के साथ उस समय पार्क में 2 लड़कियां भी थीं, जो कि गोली लगने के बाद वहां से चली गईं। पुलिस को साढ़े 4 बजे घटना की सूचना मिली थी। बिल्ला पर भी पहले 5-6 मामले दर्ज है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)