डेस्क ,लुधियाना।
किट्टी क्वीन ग्रुप की ओर से आज लोहड़ी उत्सव माल रोड़ स्थित ज्ञान रेस्टोरेंट में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई ग्रुप की प्रेसिडेंट मुस्कान शर्मा की ओर से की गई। ग्रुप मेंबर्स ने बताया कि वह पिछले दो सालों से प्रेसिडेंट मुस्कान शर्मा की अगुवाई में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेती आ रही है। इस उत्सव दौरान अधिकतर मैंबर पंजाबी परिधानों में दिखाई दी। माहौल लोहड़ी उत्सव का था और जिसके चलते ग्रुप मैंबर ढोल की थाप पर खूब गिद्धा डालती दिखी और विभिन्न पंजाबी बोलियों पर जमकर झूमी। इस दौरान पूरे रेस्टोरेंट बगीचे को पतंगों के थीम से सजाया गया था। इस दौरान लोहड़ी पर कईं गाने भी मैंबर्स की ओर से गाए गए और कार्यक्रम के अंत में बॉन फायर कर लोहड़ी जलाने की रस्म भी अदा की गई।
ग्रुप प्रेसिडेंट मुस्कान शर्मा ने बताया कि चाहे मदर्स डे हो या करवा चौथ का उत्सव हो, हर बार ग्रुप मेंबर्स पूरे उत्साह में दिखाई दिए है । उन्होंने कहा कि उनके अधिकतर ग्रुप मैबर्स हाउस वाइफ हैं और सभी मैंबर्स राेजमर्रा की रुटिन से बाहर आकर ग्रुप एक्टीविटी में खूब इंज्वाय कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम के हर बार कामयाब रहने का कारण भी उनके मैंबर्स की पूरी एनर्जी से भरा होना है।है और मेंबर्स का यही उत्साह ने उन्हें हर बार नए-नए कार्यक्रम करने की प्रेरणा भी देता है।
इस अवसर पर सुमन कपूर, सुलक्षणा गाबा, चंद्रावती शर्मा, मोनिका अग्रवाल, अनीता , शीला धीमान, सुगंधा जलोटा, परविंदर कौर सपरा, रितु कुमारी, सोनिया शर्मा, नीलम मल्होत्रा, विनीता नरुला व अन्य मेंबर मौजूद थे।
The-Kitty-Queen-Group-Celebrated-Lohri-Festival-Members-Danced-To-The-Beat-Of-The-Drums
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)