नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीनियर आईपीएस अफसर राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। मंत्रालय ने मौजूदा डीजी सदानंद वसंत डेट को उनके मूल कैडर में समय से पहले वापस भेजे जाने के बाद यह फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) अधिकारी अग्रवाल अभी एनआईए में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। उन्हें 29 सितंबर, 2025 को एनआईए के विशेष महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। गृह मंत्रालय की ओर जारी आदेश के मुताबिक अग्रवाल अब अगले आदेश तक एनआईए चीफ की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।
गृह मंत्रालय ने इस वजह से लिया ये फैसला
गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, नियमित अधिकारी की नियुक्ति होने तक याअगले आदेश तक अग्रवाल एनआईए चीफ का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। गृह मंत्रालय का यह फैसला कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी (ACC) द्वारा 1990 बैच के महाराष्ट्र कैडर के IPS अधिकारी सदानंद वसंत डेट को तुरंत प्रभाव से उनके मूल कैडर में समय से पहले वापस भेजने की मंजूरी के बाद आया है।
मौजूदा डीजी को भेजा गया उनके मूल कैडर
गौरतलब है कि सदानंद वसंत डेट देश की प्रमुख आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे थे और आतंकवाद, संगठित अपराध और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कई संवेदनशील जांचों की देखरेख कर रहे थे। बयान में लिखा है, 'सदानंद वसंत डेट की समय से पहले वापसी के बाद, राकेश अग्रवाल को एनआईए के महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जा रहा है। यह नियुक्ति अगले आदेश तक जारी रहेगी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)