Cm मान चैट बोट और स्टेकहोल्डर्स वर्कशॉप का करेंगे उद्धाटन:लापता बच्चों की तलाश को बना चैट बोट

/

मोहाली। CM पंजाब भगवंत मान आज लापता बच्चों की तलाश के लिए 'चैट बोट' और स्टेकहोल्डर्स वर्कशॉप का उद्धाटन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन मोहाली स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (IBS) में सुबह 10 बजे से किया गया है। इस वर्कशॉप का आयोजन महिला और बच्चों के अधिकारों के लिए एकसाथ काम करने के मकसद से किया जा रहा है। CM मान वर्कशॉप में पहुंचकर संबोधित भी करेंगे। वह पंजाब में नारी शक्ति और गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए किए जाने वाले सकारात्मक प्रयासों बारे जानकारी देंगे। साथ ही इस नवीन प्रणाली और चैट बोट के संबंध में बताएंगे।


Send Your Views

Comments



Related News