लुधियाना। पंजाब से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि विजिलेंस विभाग ने लुधियाना समेत कई शहरों में आरटीए दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस विभाग ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जिलों के आरटीए दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की। जालंधर, पठानकोट, कपूरथला, पटियाला, लुधियाना और होशियारपुर के आरटीए दफ्तरों में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीमों ने ड्राइविंग ट्रैक और दफ्तरों से कई कर्मचारियों, एजेंटों और स्टाफ सदस्यों को हिरासत में लिया है। बता दे कि जालंधर में कार्रवाई का नेतृत्व एसएसपी विजिलेंस हरप्रीत सिंह मंडेर कर रहे हैं। कार्रवाई के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े दस्तावेजों को भी जब्त किया जा रहा है। वहीं ड्राइविंग टेस्ट देने आए आवेदकों को भी वहीं रोक दिया गया है। सभी दफ्तरों को सील कर दिया गया है। किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
Vigilance-Raids-In-Many-Districts-Including-Ludhiana-Employees-Questioned-Documents-Seized
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)