यशपाल शर्मा, लुधियाना
सतलुज क्लब में क्लब मैंबर्स को एक्सपॉयरी बियर सर्व किए जाने के मामले में क्लब प्रेसीडेंट व डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन की ओर से क्लब के बार सेक्रेटरी भूपिंदर सिंह देव को सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें ये मामला सतलुज क्लब में वैशाखी पर आयोजित कार्यक्रम में उछला था और कुछ मैंबर्स की ओर से उन्हें एक्सपायरी बियर पिलाए जाने के आरोप लगाए थे और इसके बाद कुछ मैंबर्स ने क्लब प्रेसीडेंट को इस मामले को लेकर शिकायत भी की थी। इसके बाद डीसी हिमांशु जैन की ओर से एडीसी रोहित गुप्ता को इस मामले की जांच सौंपी थी। इस जांच का पहला एक्शन एग्जीक्यूटिव पर हो गया है और इसके तहत भूपिंदर सिंह देव को सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले के चलते आज एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से क्लब की बार भी बंद रखी गई है और आज यहां की एंट्री बंद है। इस मामले में क्लब के जरनल सेक्रेटरी डा.आशीष आहूजा ने इस बात की पुष्टि करते बताया कि जांच के बाद ये एक्शन लिया गया है। उन्होंने बताया कि आज बार को एक्साइज डिपार्टमेंट के आदेशों के चलते बंद रखा गया है।
एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसर पहले भी दे चुके हैं दबिश
आपको बता दें वैशाखी फंक्शन में एक्सपायरी शराब पिलाए जाने का विवाद खडे़ होने के अगले दिन ही एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से क्लब की बार का स्टॉक जांचा गया था और इस जांच में भी कुछ एक्सपायरी बियर की पेटियां उनके पकड़ में आई थी। लेकिन बड़ी बात है कि एक्सपायरी बियर स्टॉक में होने के बावजूद किस तरह इससे संबंधित स्टाफ की ओर से इसकी जानकारी प्रबंधन को क्यों नहीं दी, इसे लेकर भी सवाल खडे़ हो रहे हैं। बताया जाता है कि आज भी एक्साइज डिपार्टमेंट क्लब में पड़ी शराब व बियर का मिलान करने में जुटा हुआ था। लेकिन चर्चा ये भी है कि एकाएक बार सेक्रेटरी पर सस्पेंशन स्तर के एक्शन में कोई मिलीभुगत या राजनीतिक षड्यंत्र तो नहीं।
Expired-Beer-Serve-Case-In-Sutlej-Club-Bar-Secretary-Bhupinder-Singh-Dev-Suspended
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)