हरियाणा। राम रहीम के 20 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आते ही डेरा सच्चा सौदा का सियासी खेल शुरू हो चुका है। किसी पार्टी के समर्थन के बजाय डेरे ने कैंडिडेट के हिसाब से समर्थन शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत फतेहाबाद से की गई। जहां डेरे की ब्लॉक मेंबरी कमेटी ने भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम को समर्थन करने का ऐलान का दिया। डेरे के पूर्व भंगीदास लक्ष्मण दास अरोड़ा ने गांव धांगड़ के बिश्नोई मंदिर में जाकर भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात की। यहां बंद कमरे से एक से डेढ़ घंटे तक बैठक चली। इस बैठक में तय किया गया कि डेरा प्रेमी डोर-टू-डोर सभी प्रेमियों को मैसेज करेंगे और दुड़ाराम के पक्ष में प्रचार करेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने मौके पर ही डेरा कमेटी मेंबरों को भाजपा जॉइन भी करवाई। वहीं आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थमने से कुछ घंटे पहले हरियाणा के सभी ब्लॉकों में डेरा प्रेमियों की नामचर्चा हो रही है। इसमें आधा घंटा राम रहीम का संदेश सुनाया जाएगा। वहां जिन कैंडिडेट्स का समर्थन करना है, उसको लेकर राम रहीम की मुहर का संदेश आ सकता है। डेरा प्रेमियों के मुताबिक नामचर्चा के दौरान मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। डेरे की नामचर्चा को लेकर चुनाव आयोग, राजनीतिक दलों और खुफिया तंत्र भी निगरानी में जुटा हुआ है। आयोग ने पहले ही राम रहीम को पैरोल देते समय उसपर चुनावी गतिविधि से दूर रहने की शर्त लगाई है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)