ई न्यूज पंजाब, लुधियाना गुरुद्धारा श्री गुरु सिंह सभा में एक मीटिंग अकाली जत्था लुधियाना शहरी व गुरुद्धारे की प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई। इस मीटिंग में गुरुद्धारा साहिब के प्रधान गुरमीत सिंह, मीत प्रधान गुरदीप सिंह, महासचिव जरनैल सिंह, दर्शन सिंह व अन्य मौजूद थे। इस मीटिंग में 2 जनवरी को आ रहे गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन 30 दिसंबर दिन साेमवार को निकाले जाने का एलान किया गया। ये नगर र्कीतन अकाली जत्था जिला शहरी की अगुवाई में निकाला जाता है और इसका पूरा प्रबंध गुरुद्वारा साहिब की ओर से किया जाता है। इस अवसर पर शिअद जिला शहरी प्रधान स. रणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि गुरुद्वारा सिहं सभा से नगर र्कीतन 30 दिसंबर को निकाला जाएगा और इसकी अगुवाई पंज प्यारों की ओर से की जाएगी और इसकी सरपरस्ती गुरु ग्रंथ साहिब की ओर से की जाएगी। ढिल्लों ने आसपास की कालोनियों में स्थित गुरुद्वारा साहिब की कमेटियों से मांग करते कहा कि वे इस तारीख को कोई नगर र्कीतन न निकाले और इसी नगर र्कीतन में शामिल हों इसे कामयाब बनाएं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)