ई न्यूज पंजाब, लुधियाना लुधियाना में भोले बाबा रतन मुनि जैन युवा संघ न्यू यंग फाइव स्टार क्लब एवं मां वैष्णो देवी चैरिटेबल हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास के चलते लुधियाना के कमला लोटिया कॉलेज में 19वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया आपको बताते चलें कि यह 19वां कैंप मुंबई में हुए 26 /11 के हमले में शहीद हुए उन वीर सैनिकों को समर्पित था.जिन्होंने 26/11 में हुए हुए आतंकी हमले के दौरान अपना बलिदान दिया। भोले बाबा रतन मुनि जैन युवा संघ न्यू यंग फाइव स्टार क्लब एवं मां वैष्णो देवी चैरिटेबल हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास के चलते लुधियाना के कमला लोटिया कॉलेज में 19वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया आपको बताते चलें कि यह 19वां कैंप मुंबई में हुए 26 11 के हमले में शहीद हुए उन वीर सैनिकों को समर्पित था जिन्होंने 2611 में हुए हुए आतंकी हमले के दौरान अपना बलिदान दिया । इस अवसर पर संस्था के प्रधान बॉबी जैन बताया कि उनका यह 19वां रक्तदान शिवर उन शहीद वीर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने अपने देश की खातिर अपनी जान नयौछावर की है वहीं इस 19 में रक्तदान शिविर में लुधियाना के डीएमसी असपताल से ब्लड बैंक की टीम द्वारा रकतदानियों का खून एकत्रित कर मानवता की सेवा के लिए एकित्र किया ।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)